थाना एवं प्रखंड कार्यालय के 50 लोगों को लगा वेक्सीन
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कोविड-19 वेक्सिनेशन को लेकर 6 फरवरी को स्थानीय विवाह मंडप भवन में शिविर आयोजित कर प्रखंड कार्यालय एवं थाना के 50 लोगों को वेक्सिनेशन किया गया।
पेटरवार प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community health center) द्वारा सिविल सर्जन बोकारो के निर्देश पर वेक्सिनेशन टीम का गठन किया जा चुका है। इसी के आलोक में टीम संख्या-1 के टिकाकारण कर्मी एएनएम धर्मशीला शर्मा, सिटीमुनि मुर्मू, सुरक्षा बतौर कपीश्वर महतो व शिवचरण महतो, दस्तावेज जांच के लिये विकेश खन्ना व तुलसी केवट, मोबिलाइजर में एमपीडब्ल्यू दिनेश कुमार, अमित कुमार, निगरानी में सीएचओ शीला कुमारी एवं अनुराधा कुमारी तथा पर्यवेक्षक बतौर डाक्टर मृण्मय को प्रतिनियुक्त किया गया था। शिविर में पूरे टीम का निरीक्षण कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अल्बेल केरकेट्टा ने बताया कि पेटरवार थाना एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मी बड़ी बारीकी व संयम के साथ शिविर में ऊपस्थित होकर कोविड-19 वेक्सिनेशन में साथ निभाया है।
280 total views, 1 views today