स्वास्थ्य टीम ने चार का लिया स्वाब
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा भेजे गए स्वास्थ्य टीम के सदस्यों द्वारा चलकरी उत्तरी पंचायत में 11 मई को 23 लोगों का कोविड-19/कोरोना जांच किया गया। जिसमें चार लोगों का स्वाब जांच किया गया।
सीएचसी पेटरवार के इंचार्ज डॉक्टर अल्वेल केरकेट्टा (Doctor Alvel Kerketta) ने बताया कि चलकरी उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि अकलेश्वर ठाकुर ने उन्हें सूचित किया था कि गांव में बीते 10 मई को एक महिला की शव के अंतिम संस्कार में शामिल अन्य जाती के कुछ लोगों को उनके परिवार वाले घर में प्रवेश से रोक रहे हैं। जिससे उन्हें रातभर घर से बाहर रहना पड़ा।मुखिया के सूचना पर वहां स्वास्थ्य टीम पहुंची और पंचायत सचिवालय में 23 लोगों की कोविड-19 (एंटीजेन) एवं मृतक परिवार के चार सदस्यों के स्वाब लेकर जांच के लिये भेज दिया, जबकि एंटीजेन जांच में सभी 23 लोगों के नेगेटिव परिणाम मिला है। स्वास्थ्य टीम में संतोष प्रसाद नायक, एसटीएलएस शिवनन्दन कुमार एफपीडब्ल्यू, कल्याणी घासी सहित कई ग्रामीण प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित थे।
586 total views, 1 views today