कोरोना की वापसी से बढ़ा टेंशन, महाराष्ट्र में 106 और केरल में 182 मामले दर्ज

हल्के लक्षणों वाले 52 मरीज का चल रहा उपचार, 16 अस्पताल में भर्ती

मुश्ताक खान/मुंबई। हालिया जांच चौंकाने वाला है, कोरोना ने बढाई टेंशन, क्योंकि महाराष्ट्र में 106 और केरल में 182 कोरोना के मरीजों की शिनाख्त हुई है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि फिर धीरे -धीरे कोरोना वायरस पांव पसारने लगा है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के शिकार 2 मरीजों की मौत जनवरी से अब तक हो चुकी है। जबकि केरल में मई में 182 नए मामलों की शिनाख्त की जा चुकी है। दोनों राज्यों के सरकारी अस्पतालों में हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज जारी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दोनों मौतें मुंबई में हुई हैं, और दोनों मरीजों को पहले से ही अन्य बीमारियां भी थीं।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जनवरी से अब तक कुल 6,066 लोगों के ‘स्वैब सैंपल’ की जांच की गई, जिनमें से 106 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से 101 मामले मुंबई से हैं, बाकी पुणे, ठाणे और कोल्हापुर से हैं। जब डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी आपकी नाक या गले के अंदर से रुई की एक स्टिक (जिसे स्वैब कहते हैं) मदद से थोड़ा सा स्राव (लार) लेते हैं, तो उसे स्वैब सैंपल कहते हैं।

ज्ञप्ति के मुताबिक, एक मरीज को नेफ्रोटिक सिंड्रोम (किडनी से जुड़ी बीमारी) के साथ हाइपोकैल्सीमिया (शरीर में कैल्शियम की कमी से होने वाला दौरा) था, जबकि दूसरा मरीज कैंसर से पीड़ित था। मौजूदा समय में हल्के लक्षणों वाले 52 मरीजों का उपचार चल रहा है, इनमें 16 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जाता है कि महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों और कई देशों में भी कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होता जा रहा है।

केरल में कोरोना के 182 मामले

वहीं, केरल में मई महीने में अब तक कुल 182 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बुधवार को बताया कि सबसे ज्यादा मामले कोट्टायम जिले (57 मामले) से मिले हैं, जबकि एर्नाकुलम में 34 और तिरुवनंतपुरम में 30 मामले दर्ज किए गए हैं।

Tegs: #Koronas-return-increased-tension-106-in-maharashtra-and-182-cases-in-kerala

 29 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *