गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। कोरोना की वजह से दो वर्ष के अंतराल के बाद इस वर्ष नारायणी के पवित्र संगम स्थल पर स्थित वैशाली जिला के हद में हाजीपुर स्थित कोनहारा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान मेला और विश्व प्रशिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला आयोजित हो रहा है। जिसकी तैयारी में प्रशासन के साथ सामाजिक संगठन भी लगा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीते 23 अक्टूबर की संध्या हरिहर क्षेत्र के नारायणी नदी के दोनों घाट पर दीपोत्सव यज्ञ आयोजित किया गया। हाजीपुर पुल घाट पर जहाँ 15 हजार दीप प्रज्वलित किया गया। वही सोनपुर पुल घाट से काली घाट के बीच एक लाख इक्यावन हजार दीप माला प्रज्वलित किया गया। नारायणी के दोनों किनारे दीप प्रज्वलन के बाद बहुत ही मनोरम दृश्य था।
इस कार्यक्रम में हाजीपुर और सोनपुर के रहिवासी काफी संख्या में उपस्थित हुए। इस दिपोत्सव का आयोजन हरिहर क्षेत्र जन जागरण मंच के संयोजक निशांत गांधी, कुमारी ज्योत्स्ना, महेंद्र प्रियदर्शी, गायत्री परिवार वैशाली की शिला चौधरी, गायत्री शक्तिपीठ के रामचन्द्र सिंह और सोनपुर के सामाजिक संगठनों ने किया।
घाट पर दीपो की माला कार्यकर्ताओं ने दिन में ही सजा दी थी। शाम में आये दर्शकों ने भी दिप प्रज्वलन में भाग लिया। एक लाख इक्यावन हजार दीप श्रृंखला का अद्भुत आयोजन में सोनपुर-हाजीपुर पुरानी गंडक पुल घाट से लेकर काली घाट दीपों की माला से जगमगा उठा।
319 total views, 1 views today