नया साल के पिकनिक के लिए तैयार है कोनार डैम

सैलानियों की उमड़ने लगी भीड़

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो मोड़ से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित कोनार डैम प्राकृतिक खूबसूरती सौंदर्य की अद्भुत दृश्य को देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं। खास कर नववर्ष पर दिसंबर माह से ही पिकनिक मनाने झारखंड राज्य के अलावे कई राज्यों से भी शैलानी पहुंचने लगते हैं।

कोनार डैम की कल-कल निर्मल जल प्रकृति, जंगलों से चारों ओर घिरा डैम के नीली जल की सुंदर, मनोरम दृश्य देश भर में विख्यात है। इसकी खूबसूरती, सुंदरता वादियों को देखने के लिए सालों भर यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है। नववर्ष में यहां पर्यटकों की काफी भीड़ जुटती है।

कोनार डैम पिकनिक स्पॉट का झारखंड का पहला स्थान है, जो इसकी सुंदरता सैलानियों को लुभाती है। यहां बड़े चाव से लोग पिकनिक मनाना पसंद करते हैं। कोनार डैम जाने की बात करें तो हजारीबाग बिष्णुगढ़ बनासो से कुछ ही किलोमीटर दूर बोकारो जिला के गोमियां मार्ग पर स्थित है।

जहां खुद के या प्राइवेट गाड़ी से पहुंचा जा सकता है। डैम में किसी भी प्रकार का कोई टिकट या पैसा नहीं लिया जाता है। वनभोज के लिए यहां पानी, लकड़ी जैसी जरूरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध है।

डैम के निची और हरी-भरी पेड़-पौधे, फुल, आम के बगीचों का सुंदर सा एक पार्क है। जहां आप सामूहिक रूप से परिवारिक या दोस्तों, यारों के साथ वनभोज का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही डैम के दक्षिण छोर नौका विहार बोटिंग की सुविधा है। आप बोटिंग कर डैम के गहराइयों तक आनंद उठा सकते हैं।

कोनार डैम के खास रहस्यों की बात करें तो इसकी सुंदरता को देखकर कई फिल्मों की शूट की गई है। यहां अक्सर खोरठा, भोजपुरी, नागपुरी संथाली जैसे एल्बम तथा फिल्मों की शूटिंग होता रहता है। आप कई गानों और फिल्मों में इसकी सीन देख चुके होंगे।

 243 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *