एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोबेलको कंस्ट्रक्शन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 28 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल के जारंगडीह खुली खदान में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में यहां कार्यरत बीकेबी आउटसोर्सिंग कंपनी के कामगार व् जारंगडीह के सुपरवाइजरी कर्मी उपस्थित थे।
जारंगडीह परियोजना खुली खदान रेस्ट शेल्टर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कोबेलको कंपनी (Kobelco Company) के अभियंता नीलय कुमार बेहरा ने बीकेबी आउटसोर्सिंग कंपनी के सभी पोकलेन ऑपरेटरों एवं सुपरवाइजर को पोकलेन मशीन से संबंधित प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण शिविर में जारंगडीह खुली खदान के वर्कमैन इंस्पेक्टर आरपी यादव एवं बैजनाथ नायक उपस्थित रहे।
इस मौके पर कंपनी के डिप्टी मैनेजर निलय कुमार बेहरा, असिस्टेंट मैनेजर सत्यनारायण नायक, सुदीप देव ने उपस्थित आउटसोर्सिंग कंपनी कामगारों को प्रशिक्षण दिया।
साथ ही मशीनों की उपयोगिता बतायी। प्रशिक्षण लेने वाले बीकेबी आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रभु यादव, गणेश रवानी, मकसूद, गुरुदयाल सिंह, विनोद कुमार ठाकुर, ऋषि कुमार, शंकर महतो, प्रकाश महतो, कृष्ण कुमार रवानी, धर्मेंद्र महतो, जगतार सिंह, स्वर्ण सिंह आदि उपस्थित थे।
200 total views, 1 views today