एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चास नगर निगम द्वारा केंद्र संचालित योजना दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 29 मई को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संचालित प्रशिक्षण प्रदाता संस्था ब्लूमिग लाईफ मल्टी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड में सेल्फ एंप्लॉयड टेलर जॉब रोल के 240 प्रशिक्षुओं को 29 मई को अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम अनिल कुमार सिंह द्वारा किट (बैग, कुर्ती, पजामा, दुपट्टा, टोपी, डायरी, पेन, आई डी कार्ड आदि) वितरित किया गया।
मौके पर अपर नगर आयुक्त सिंह ने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित तथा जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं तो रोजगार मेला के तहत स्थानीय एवं अन्य शहरों में उन्हें नौकरी उपलब्ध कराया जाएगा।
यदि स्वरोजगार से जुड़ने की इच्छा है तो उन्हें बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक द्वारा बताया गया कि सभी प्रशिक्षुओं को बैंक के द्वारा बैंक लेन – देन आदि, किसी बड़े मॉल या जहाँ बड़े लेबल पर ड्रेस या अन्य कपड़ा सिलाई होता है में विजिट कराया जाएगा, ताकि लाभुको को बाजार में आने वाले परेशानियों से सामना करने की समझ विकसित हो सके।
मौके पर सामुदायिक साधन सेवी, चास नगर निगम एवं प्रशिक्षण प्रदाता संस्था ब्लूमिग लाईफ मल्टी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड के सेंटर मैनेजर, प्रशिक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।
234 total views, 1 views today