मकर संक्रांति पर छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में पतंगोत्सव का आयोजन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला मुख्यालय छपरा में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को जिला प्रशासन और कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा पहली बार पतंग महोत्सव का आयोजन किया। स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित पतंग महोत्सव की शुरुआत में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों ने पतंगबाजी का जमकर आनंद लिया।

जानकारी के अनुसार इस दौरान डीपीआरओ रविंद्र कुमार और डीडीसी यतींद्र पाल सहित कई पदाधिकारियों ने करीब दो घंटे तक पतंग उड़ाई और पेंच लड़ाए। डीडीसी यतींद्र पाल ने इस मौके पर कार्यक्रम के महत्त्व को समझाते हुए कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर गमन का प्रतीक है। यह हमारे जीवन में निरंतर प्रगति का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि पतंगबाजी ने उनके बचपन की यादों को ताजा कर दिया है।

मकर संक्रांति महोत्सव के तहत विभिन्न तीन स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पतंग महोत्सव के बाद जिला अतिथि गृह में दही-चूड़ा भोज और तिलकुट मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समापन भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया गया, जिसमें जिले के प्रमुख कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों – श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भाजपा सांसद रूडी ने दी मकर संक्रांति की बधाई

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सारण संसदीय क्षेत्र के रहिवासियों को मकर संक्रांति पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व स्नान, दान और आध्यात्मिक चेतना के जागरण का पावन पर्व है। उन्होंने कहा कि पवित्र नदियों की अविरलता और जीवन की शुद्धता का संदेश देता मकर संक्रांति का यह शुभ दिन सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए।

 50 total views,  50 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *