धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में पंडवा पोखर स्थित गुरुग्राम पब्लिक स्कूल में 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर पतंग महोत्सव सह दही चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष गिरिजा साव, विद्यालय निदेशक प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, भेलवारा पंचायत के मुखिया लक्ष्मी कुमारी, विद्यालय प्राचार्य सुभाष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर 20 सूत्री अध्यक्ष गिरिजा साव ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रम का आयोजन विष्णुगढ़ में पहली बार हो रहा है। इससे भारतीय संस्कृति की मजबूती तथा बच्चों में उत्सुकता प्रदान करेगी। विद्यालय निदेशक प्रभात कुमार ने कहा कि गुरुग्राम विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान करती है।
विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देकर भारत का एक योग्य नागरिक बनाने का काम करें। मिथिलेश कुमार बर्मन ने कहा कि बच्चे पढ़ लिख कर तरक्की करें। पतंग की तरह आसमान की ऊंचाइयों को छुए, परंतु अपने दिलों में भारत माता का ख्याल अवश्य रखें।
इस अवसर पर स्थानीय मुखिया लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि फसल अच्छी होने के बाद मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन से धीरे-धीरे ठंढ में कमी आने लगती है। धीरे-धीरे गर्मी की शुरुआत हो जाती है। कार्यक्रम में वार्षिक खेलकूद में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय में सभी बच्चे भारतीय परिधान में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के अंत में पतंग उड़ा कर मकर सक्रांति की बधाई दी गई। कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों तथा बच्चों को चूड़ा, गुड़, दही तथा तिलकुट खिलाया गया। यहां बालक तथा बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम उपरोक्त के अलावा राकेश कुमार, विनोद कुमार, सीमा देवी, आशीष कुमार, रामजी किस्कु, नितेश कुमार, शिक्षक राजेश कुमार, रंजीत मिश्रा, राजेश रंजन, पंकज कुमार, राहुल यादव, रीतलाल कुमार, प्रिंस कुमार, रेखा कुमारी, पुष्पा कुमारी, रंजीत रंजन, रंजू कुमारी, ममता कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, वासुदेव महतो, राजकुमार प्रसाद समेत अभिभावक एवं ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
367 total views, 1 views today