प्रखंड के 40 गांवों में होगा किशोरी समूह गठित, नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने की है योजना
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड को बाल विवाह मुक्त गांव बनाने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 16 मई को सहयोगिनी के बैनर तले कसमार प्रखंड के गांवो में किशोरी क्लब गठित की गई।
जानकारी के अनुसार प्रखंड के कसमार, सुरजुडीह, सिंहपुर, बगदा, बरईकला में सहयोगिनी के कार्यकर्ताओं ने किशोरियों की बैठक आयोजित करते हुए किशोरी समूह गठित की। जिसमे एक समूह में 20 किशोरियों को शामिल किया गया।
मौके पर सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने बताया कि गांवो में कहीं भी बाल विवाह ना हो इसके लिए पंचायत स्तर पर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका व स्वास्थ्य सहिया से तालमेल कर किशोरी समूह गठित की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह, बाल श्रम, बाल व्यापार, बाल उत्पीड़न जैसे अपराध की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनाकर इस अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है।
मौके पर सहयोगिनी के फुलेंद्र रविदास, मिंटी कुमारी सिन्हा, अनंत कुमार, विकास कुमार, पूर्णिमां देवी, रवि कुमार, मंजू देवी, अशोक कुमार महतो, वर्षा कुमारी, नेहा कुमारी, सुषमा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
107 total views, 1 views today