महिलाओं और किसानों के सहयोग में उतरी माण देशी कम्पनी
मुश्ताक खान/मुंबई। मुंबईकरों के लिए दशहरा के शुभ अवसर पर चेंबूर में किसान स्टोर्स का उद्घघाटन कुर्ला नागरिक बैंक के अध्यक्ष महेंद्र बनगर ने किया।
किसान स्टोर्स खोलने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वयं रोजगार मुहैया कराना और खेती के फसलों को लोगों तक पहुंचाना है।
बता दें कि केंद्र एवं राज्य सरकारों (State Government) कि योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए माण देशी किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (Producer Company limited) द्वारा यह कदम उठाया गया है। ताकि में कम पढ़ी लिखी महिलाओं को भी रोजगार मिल सके।
गौरतलब है कि सायन ट्रांबे मार्ग पर स्थित तुलसी चेंबर में किसान स्टोर्स का उद्घघाटन शुक्रवार को हुवा। इस वर्ष मानसून के दौरान पश्चिमी महाराष्ट्र के कई जिलों की फसलें बाढ़ की भेंट चढ़ गए।
भारी बारिश व बाढ़ की चपेत में आने से किसान पूरी तरह तबाह हो चुके हैं , इस लिए किसानों के अनाज को मुंबईकरों तक पहुंचाने के लिए माण देशी किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड सामने आई है।
इस कंपनी की अध्यक्षा चेतना गाला सिन्हा ने महिलाओं को स्वंय रोजगार मुहैया कराने व किसानों कि खेती की फसलों की सही किमत दिलाने के लिए नितिगत बाजार में उतारा है। जो किसी भी मायने में दूसरे ग्रोसरी (राशन की दुकान या बीग बाजार) कि तुलना में कम नहीं है।
चेंबूर के इस किसान स्टोर्स को अत्याधुनिक तरीके से सजाया गया है। चेतना गाला सिन्हा ने बताया कि इस दुकान के खुलने से मुंबईकरों को पौष्टिक अनाज मिलेगा और किसानों के खून -पसीने से सींचि गई फसलों का उचित मूल्य उन्हें मिलेगा।
चुंकि इस स्टोर्स और किसानों के बीच कोई बिचौलिया नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 का मानसून पश्चिमी महाराष्ट्र के किसानों व अन्य नागरिकों की तबाही व बर्बादी का सबब बन गया। इसे देखते हुए माण देशी किसान प्रोड्यूसर कंपनी ने किसानों व महिलाओं के समर्थन में आगे आई है।
उन्होंने कहा कि ग्राहक स्वतंत्र होते हैं, इसके बावजूद मैं निवेदन करूंगी की कम से कम एक बार किसान स्टोर्स की खाद्य सामग्री का उपयोग करें। उन्होंने मुंबईकरों से आहवाहन किया है कि किसान स्टोर्स की खाद्य समाग्र अन्य पॉलिश खद्यानों से बेहतर और किफायती होगा।
इस अवसर पर वसंत नाना बनगर, वनीता पिसे, रविंद्र सुर्यवंशी, स्वामी दयानंद , जोशना शिरसकर, सुषमा पवार, रूपाली लांडगें, हुनमंत गायकवाड, और विजय सिन्हा के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
274 total views, 1 views today