गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 5 किलोमीटर दूर स्थित हरिहरपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में 24 फरवरी को जिले के किसानों के बीच सम्मान समारोह आयोजित किया गया। किसान सम्मान समारोह में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि रहे। साथ हीं जिले के हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह और लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा सराय थाना क्षेत्र रहिवासी किसान श्याम किशोर ठाकुर को किसान भूषण सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयोजित किसान सम्मान समारोह में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राय ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का हस्तांतरण भागलपुर से लगभग 10 करोड़ किसानों को 22000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का ट्रांसफर किया गया।
मंत्री राय ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 6 वर्षों में पीएम किसान योजना ने किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। इस समारोह में उपस्थित गणमान्य जनों द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राय के साथ प्रधानमंत्री के संबोधन का श्रवण किया गया।
48 total views, 48 views today