किसान सभा ने की बेमानक उत्पाद किसानों को देने की जांच की मांग

गांव-टोला में किसान पंचायत का होगा आयोजन- सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मान्यता प्राप्त प्रमाणिक एजेंसी को दरकिनार कर गैर मान्यता प्राप्त एजेंसी (Agency) के पारले गोल्ड, शक्तिमान कंपनी आदि का महंगा जैविक किट किसानों को देने के खिलाफ समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

इसे लेकर किसानों द्वारा कृषि पदाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त जैविक कंपनी की जांच व कार्रवाई की मांग किया गया। कार्रवाई का आश्वासन भी मिला पर कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले 23 अगस्त को कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान (Virendra Paswan) के समक्ष बीडीओ मनोज कुमार से मिलकर शिकायत कर लिखित जबाब मांगा।

इसे लेकर समय सीमा बीतने के बाबजूद भी किसानों को न ही जबाब और न ही एक्शन देखने को मिला। फलस्वरूप किसानों ने आंदोलन को तेज करने की घोषणा कर दिया है। उक्त जानकारी भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी।

उन्होंने कहा कि अब किसान गांव- टोला में किसान पंचायत का आयोजन कर किसान प्रश्न पर विस्तारपूर्वक बहस कर समाधान को लेकर प्रखंड स्तर पर किसान महापंचायत का आयोजन करेगी। इसमें भाकपा माले (Bhakpa Male) विधायक समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, विधायक को बुलाकर समस्याओं से अवगत कराकर महीने बाद शुरू होने वाली विधानसभा सत्र में उठाने की तैयारी शुरू कर दिया गया है।

मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय किसान महासभा के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि 16 पंचायत वाला प्रखंड में 16 किसान कॉरिडोर है। उन्होंने बताया कि करीब 2 हजार किसान कॉरिडोर से शेयर एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क देकर जुड़े हैं।

यह रसायनिक खाद से होने वाले खतरे से बचने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल कर सब्जी, फसल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बनाया गया है। रासायनिक खाद से एकाएक जैविक खाद अपनाने पर फसल का उत्पादन घटता है। इसके एवज में सरकार द्वारा तीन साल तक किसानों को प्रति डीसमल जमीन पर अनुग्रह अनुदान राशि देना है। इस पैसे से किसानों को जैविक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान अप्रैल के अन्तिम सप्ताह में दूसरी किस्त खाते पर मिला। किसान उक्त राशि निकालकर खेती किये, लेकिन तीन महीने से लगातार वर्षा के कारण भीषण जल जमाव से सारा फसल वर्बाद हो गया। बीज की कीमत तक किसानों को नहीं मिल सका।

उन्होंने कहा कि जल जमाव के कारण नवम्बर से पहले कोई खेती की संभावना भी नहीं है। इसके बावजूद अभी खाद खरीदने को दबाव बनाना किसानों की समझ से परे है। किसान नेता ने कहा कि अब विभागीय अधिकारी चालाकी से किसानों पर दबाव डालकर गैर मानक का जैविक किट खरीदने को मजबूर कर रहा है।

सैकड़ों किसान खरीद भी चुके हैं, लेकिन गुणवत्ता का आभाव देखकर किसानों की शिकायत पर महासभा के टीम द्वारा पदाधिकारियों से जांच की मांग करते ही रातों- रात ट्रक से मोतीपुर में गिराया हुआ पारले गोल्ड खाद कंपनी वाले लेकर फरार हो गये। इससे किसानों का शक और गहरा हो गया और किसानों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है।

माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने फसल क्षति रिपोर्ट शून्य को बदलकर शत प्रतिशत फसल क्षति रिपोर्ट भेजने, जैविक खाद से उपजाये जा रहे सब्जी का सरकारी स्तर पर उच्च मूल्य पर खरीद करने, आदि।

किसानों के केसीसी लोन माफ करने, नि: शुल्क बिजली देने, मनरेगा को कृषि से जोड़ने, आगामी फसल के लिए नगद राशि, खाद, बीज आदि देने, मोतीपुर सब्जी मंडी में सब्जी कोल्ड स्टोरेज, शेड, बैंक, गार्ड, भारत माला, सड़क, नहर में कटे किसानों के जमीन को उचित मुआवजा तत्काल देने आदि की मांग को लेकर गांव- टोला, पंचायत में किसान पंचायत लगाने की घोषणा की है।

 178 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *