किसान महासभा व् भाकपा माले ने विभागीय अभियंताओं को सौंपा स्मार-पत्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड भीषण बिजली संकट के आगोश में है। 10 घंटे भी नियमित बिजली नहीं मिल रही है। अगर बिजली आती भी है तो कहीं लो वोल्टेज, तार टूटने, फेज गलने से बाधित रहती है। इस कारण जलापूर्ति से लेकर विधुत से जुड़ा व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। लगातार मांग करने के बावजूद भी विधुत की दयनीय स्थिति में परिवर्तन नहीं हो रहा है।
बिजली संकट के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, जीतेंद्र सहनी, मो. कयूम, माहूर ने माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में 6 सितंबर को 7 सूत्री मांग पत्र जेई ताजपुर, कार्यपालक एवं अधीक्षण अभियंता समस्तीपुर को देकर विधुत संकट का समाधान कर प्रतिदिन कम से कम 22 घंटे विघुत आपूर्ति करने की मांग की है। मांग पूरा नहीं होने पर किसान तथा माले नेताओं ने विद्युत विभाग को आंदोलन की धमकी दी है।
मौके पर किसान महासभा के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि मोतीपुर में सर्वे के मुताबिक तीन कृषि ट्रांसफार्मर लगाने, नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र का तमाम जर्जर तार, पोल, खराब ट्रांसफार्मर, हैंडल, स्वीच बदलने, पेड़- पौधे से घिरे ट्रांसफार्मर को सुरक्षित करने, ओभर लोडेड ट्रांसफार्मर के जगह अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर प्रतिदिन कम से कम 22 घंटे बिजली आपूर्ति करने अन्यथा आंदोलन चलाने की बात कही है।
171 total views, 1 views today