आगामी 11 मई को जिला मुख्यालय में किसान महासभा का जिला सम्मेलन होगा-ललन कुमार
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। किसानों की समस्याओं को केंद्र कर किसान महासभा का सदस्यता अभियान चलाकर प्रखंड सम्मेलन करते हुए आगामी 11 मई को जिला मुख्यालय में जिला सम्मेलन किया जाएगा।
इस आशय का निर्णय 7 अप्रैल को समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के माल गोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में किसान महासभा जिला कमिटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक ललन कुमार ने की।
बतौर पर्यवेक्षक किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव, बतौर अतिथि माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, जिला कमिटी सदस्य उपेंद्र राय आदि मौजूद थे।
यहां ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शंभू प्रसाद यादव, राम नारायण राम, रामा शंकर सक्सेना, रामनाथ सिंह (हाजीपुर), चंदेश्वर सिंह, टिंकू यादव, विजय कुमार आजाद, योगेंद्र राउत समेत अन्य किसान नेताओं ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर राज्य अध्यक्ष कॉमरेड विशेश्वर यादव ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार किसान विरोधी है। कारपोरेट घरानों को बैंक का अरबों- खरब रूपये माफ कर दिया जाता है, लेकिन फसल बर्बाद होने के बाबजूद भी किसानों को केसीसी लोन समेत अन्य कर्ज चुकाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि अगर किसान अपने खुन- पसीने से उत्पादन करते हैं, तो उसे खरीदने वाला कोई नहीं है। आज 8 सौ रूपये में किसानों को आलू बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में एमएसपी की गारंटी करने को लेकर हमें आंदोलन तेज करना होगा।
यादव ने कोल्ड स्टोरेज (Cold storage) के किसान विरोधी रवैया की आलोचना करते हुए आंदोलन करने का किसानों से आह्वान किया। उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
276 total views, 1 views today