एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अखिल भारतीय किसान महासभा के समस्तीपुर प्रखंड संयोजक अशोक कुमार ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर कृषि खाद में हो रहे कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की मांग की है।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी को 16 अगस्त को प्रेषित पत्र में किसान महासभा के प्रखंड संयोजक अशोक कुमार ने कहा है कि समस्तीपुर प्रखंड में निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर उर्वरक बेचा जा रहा है।
पत्र में कहा गया है कि प्रखंड के स्वावलंबी पैक्स पोखरैरा स्थित कपील चौक पर दुकानदार बीते 15 दिनों से यूरिया खाद्य नहीं ड़े रही है। साथ हीं यूरिया खत्म होने की बात कह निर्धारित मूल्य के बजाय किसानों से अंगूठा लगवाकर 10 रूपये प्रति किलो यूरिया बेच रहा है। पत्र में उन्होंने समग्र जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने अन्यथा आंदोलन करने की बात कही है।
182 total views, 1 views today