एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल जी एम कॉलोनी स्थित माता वैष्णव देवी मंदिर कमिटी से जुड़ी महिला सदस्यों एवं महिला मंडली द्वारा 10 अप्रैल को स्टाफ कॉलोनी कथारा में सत्संग व् कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन व् सत्संग में आसपास के दर्जनों धर्म पीपासू शामिल हुए।
स्टॉफ कॉलोनी कथारा स्थित श्रवण पांडेय के आवास क्रमांक-B/9 में आयोजित मातारानी (वैष्णव माता) का भव्य सत्संग एवं भजन-कीर्तन में गायिका मंडली में सुदेश सकूजा के दिशा निर्देश में सुनीता भाटिया, ऋतु, अनामिका रावत, देवंती सिंह, लक्ष्मी, डाक्टर रजनी मल्होत्रा नैय्यर, मनीषा नैय्यर, मीतू, सुनैना देवी, मीरा देवी, गायत्री देवी, गुरमीत कौर सहित आसपास के दर्जनों महिलाएँ भजन-कीर्तन सत्संग में आनन्द विभोर होती नजर आईं।
आयोजन के उपरांत महिला कीर्तन मंडली की संचालिका सुदेश सकूजा ने कहा कि भजन-कीर्तन व माता का सत्संग से मन मस्तिष्क की शुद्धता के साथ साथ समाज और परिवेश की भी शुद्धता होती है। डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर ने कहा कि माता रानी के प्रति इतनी गहरी आस्था होने की प्रेरणा जो उन्हें मिली है वह केवल और केवल माँ वैष्णव माता की ही कृपा है।
इस अवसर पर महिला कीर्तन मंडली द्वारा माता का एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया। जिसपर उपस्थित जन झुमते देखे गए। वहीं समारोह की व्यवस्था को आकर्षक बनाए रखने मे श्रवण कुमार पांडेय सहित उनके परिवार के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। भजन-कीर्तन के बाद माँ भगवती की आरती की गई। इसके बाद उपस्थित जनों के बीच माता के भोग का प्रसाद वितरण किया गया।
151 total views, 1 views today