प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने बीते 27 अगस्त की देर शाम किरीबुरु के प्रोस्पेक्टिंग चौक, मेन मार्केट स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान, आसपास के होटलों व दुकानों में छापेमारी की। छापामारी का मुख्य उद्देश्य जनता से मिली शिकायत शराब दुकानदार द्वारा ग्राहकों से एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचना आदि शामिल था।
दूसरी तरफ आसपास के होटलों में शराब बिक्री व बैठाकर शराब पिलाने, अड्डाबाजी कराने की निरंतर मिल रही शिकायत के बाद छापेमारी की गई। हालांकि छापेमारी के दौरान कोई पकड़ा नहीं गया।
एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने शराब दुकानदारों को शख्स हिदायत दी कि अगर शराब के बॉटल पर लिखित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचते अथवा शराब में गड़बड़ी से संबंधित कोई शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी।
एसडीपीओ ने प्रोस्पेक्टिंग, मेन मार्केट समेत शहर के तमाम होटलों व दुकानदारों को हिदायत दिया कि वे अपनी-अपनी दुकानों में शराब बेचने व पिलाने का कार्य नहीं करें। पुलिस निरंतर छापेमारी करेगी। पकडे़ जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा कि शहर में सार्वजनिक स्थानों पर असंवैधानिक व गैर कानूनी कार्य अथवा अड्डाबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शराब पीकर हुड़दंग व अशान्ति फैलाने वालों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही होगी।
268 total views, 1 views today