फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरीडीह प्रखंड (Jaridih block) के खुटरी पंचायत में झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के द्वारा स्वच्छ पेयजल योजना के तहत बने पानी टंकी पिछले 19 से 23 मार्च तक जलापूर्ति बांधित रहेगी। लाभुक समिति के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।
लाभुक समिति के अध्यक्ष ने कहा कि तेनुघाट नहर बोकारो तुपकाडीह के पास बना पानी फिल्टर सप्लाई के मोटर पंप पार्ट्स टूट जाने से पिछले 3 दिन से मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसके चलते बांधडीह दक्षिणी, बांधडीह उत्तरी पंचायत, जैना पंचायत, टांड़ मोहनपुर पंचायत, बालीडीह पंचायत, खुटरी पंचायत, तांतरी उत्तरी, तांतरी दक्षिणी पंचायत, मांनगो पंचायत, कनारी पंचायत अगले मरम्मत कार्य तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। उन्होंने आशा जताया कि आगामी 24 मार्च तक पानी सप्लाई किया जाएगा। वही मांगो निवासी लाभुक महबूब अंसारी ने कहा कि हम लोगों के यहां पिछले कुछ माह से पानी सप्लाई बंद है। जबकी हर महीने मासिक जल राशि का भुगतान नियमित करते आ रहे हैं। लाभुक समिति के अध्यक्ष अमर कुमार मिश्रा ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा जातिवाद के नाम पर समाज में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से तुपकाडीह नहर किनारे लगी पानी सप्लाई के पाइप लाइन के भल्ब को बंद कर दिया जाता है। जिसके चलते मांनगो पंचायत में पूर्ण रूप से पानी की सप्लाई कभी-कभी बंद रहता है। जिससे लोगों को पानी को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसकी लिखित शिकायत सभी ग्रामीण लाभुक जलापूर्ति विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी तेनुघाट एवं जरीडीह थाना प्रभारी को देंगे।
233 total views, 1 views today