काफी संख्या में जुटे ग्रामीण श्रद्धालु महिला, पुरुष व् बच्चे
अजीत जायसवाल/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में पिछरी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत छपरडीह बस्ती के पश्चिमी छोर में दामोदर नदी-खांजो नदी के संगम तट स्थित अर्धनगेश्वरनाथ शिवमंदिर प्रांगण में 15 जनवरी की शाम खिचड़ी महा भण्डारा का आयोजन के साथ दो दिवसीय संक्रांति कार्यक्रम का समापन विधिवत हो गया। मंदिर के पुजारी आचार्य गौरबाबा के सानिध्य में पूजा व महाभंडारा का आयोजन किया गया।
आचार्य ने बताया कि यहाँ के संगम तट के बिल्कुल सटे इस मंदिर में मकर-संक्रांति के मौके पर दो दिवसीय भव्य मेले का आयोजन भी होता रहा है। इस बार कोविड-19 कोरोना महामारी को ले घोषित लॉकडाउन का भेंट चढ़ गया यह मेला। आयोजित महाभोग के अवसर पर सर्वप्रथम भगवान गणेश व शिव-पार्वती को महाप्रसाद का भोग लगाने के पश्चात बालक भोजन, कन्या भोजन तथा गाँव के डेढ़ सौ श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ उठाया। मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलरतन सिंह (Director Nilaratan singh ), सचिव जानकी सिंह, कोषाध्यक्ष सोनाराम महतो सहित बैजनाथ सिंह, बासुदेव सिंह, काशी सिंह, जानकी महतो, मनीष कुमार महतो, घनश्याम सिंह, भानु प्रकाश महतो,भगन महतो, बालेश्वर महतो, नारायण सिंह, कार्तिक सिंह, नागेंद्र सिंह, मेघव सिंह, महेश महतो, मनीष महतो, तुलसी महतो आदि की सक्रिय भूमिका रही।
308 total views, 1 views today