प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के खेले गए मैच में खेतको की टीम ने चांपी की टीम को रोमांचक मैच में 9 रनों से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए खेतको की टीम ने मारूफ के 17 गेंदों में 46 रनों की बदौलत 131 रन बनाए। जवाबी पारी में चांपी की टीम 122 रन ही बना सकी। इस प्रकार चांपी की टीम 9 रन से मैच हार गयी। खेतको के मारुफ के 46 रन और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लेने पर मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया।
मैच में अम्पायर की भूमिका दीपक यादव और राज आर्यन, कमेंटेटर की भूमिका सत्यम कटरियार, स्कोरर की भूमिका पियुष कटरियार और शिवम कटरियार ने निभाई।
171 total views, 1 views today