प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के तीसरे दिन 17 जनवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में चांदो ग्राम के खांजोनदी फुलझरना तट स्थित मां खेलायचंडी मेला का भव्य आयोजन किया गया।
मेला समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी तथा मुखिया पति राजेंद्र नायक ने बताया कि इस स्थल पर स्थित बरगद का पेड़ कोई दो सौ वर्ष पुराना है। यहां बीते 109 वर्षों से मां खेलायचंडी की पूजा होती रही है।इसी उपलक्ष में एक दिवसीय भव्य मेले का आयोजन होता रहा है।
ज्ञात हो कि, चांदो सहित खूंटा, गर्री, बसेरिया, भूलन खेतको, मधुपुर एवं समीपस्थ क्षेत्रों से महिला ,पुरुष, बच्चे, युवक, युवतियां, बुजुर्ग आदि बड़ी संख्या में आकर मां का दर्शन कर मेले का लुफ्त उठाया। पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं को सहूलियत के लिए स्थानीय पूजारी सुरेंद्र तिवारी, शंकर तिवारी, बीरू तिवारी आदि ने पूजा का कमान संभाले रखा।
मौके पर कमिटी के सचिव दीपक सिंह, लखीनारायण महतो, राजकुमार सिंह, टिंकू रजक, दारा सिंह, जनक प्रसाद भगत, बैजनाथ गोराईं, रामटहल नायक, साधु नायक, मुकेश सिंह, राजकुमार नायक, महेंद्र सिंह आदि सक्रिय रहे।
88 total views, 1 views today