खेत खलिहानों में खेग्रामस ने चलाया सदस्यता अभियान
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। खेग्रामस (Khegramas) द्वारा मजदूरों को ईकट्ठा कर संघर्ष की नई ईबादत लिखने की कवायद तेज कर दिया गया है। इसे लेकर 14 मई को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर गाँव के अलावे खेत- खलिहानों में खेग्रामस का सदस्यता अभियान चलाते हुए प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता एड़ी चोटी एक कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सदस्यता अभियान का नेतृत्व माले खेग्रामस के प्रभात रंजन गुप्ता, प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने किया।
मौके पर माले सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Male secretary Surendra Prasad Singh) ने कहा कि मजदूरों के विभिन्न मुदों को लेकर खेग्रामस संघर्ष की नई ईबादत लिखेगा।
माले नेता ने कहा कि खेग्रामस खेत- खलिहानों में काम कर रहे मजदूरों को भी सदस्यता दे रहा है। इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने मजदूरों से खेग्रामस का सदस्यता बढ़ाने का आह्वान किया।
383 total views, 1 views today