एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मजदूर हितैषी योजनाओं में हकमारी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनरेगा, राशन कार्ड, सोख्ता, पशु शेड, आवास आदि योजनाओं में बेतहाशा लूट- मनमानी जारी है।
मजदूर के जगह ट्रेक्टर, जेसीबी (JCB) से काम कराया जा रहा है। उक्त बातें भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 7 जुलाई को समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में फतेहपुर वार्ड-12 खेग्रामस के सदस्यता अभियान के दौरान उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर राशन में तेल, दाल, चीनी, नमक आदि जोड़ने के मांग को लेकर संघर्ष चल रहा था। उल्टे गरीबों का राशन कार्ड बंद किया जा रहा है। यूपी, दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से बिहार में बिजली महंगी है।
तेज चलने वाला प्री-पेड मीटर लगाया जा रहा है। बिजली गरीबों के पहुंच से बाहर हो रही है। उन्होंने कहा कि खेग्रामस दो सौ यूनिट बिजली नि: शुल्क देने की मांग को लेकर संघर्षरत है। खेग्रामस को मजबूत बनाकर इसे लेकर संघर्ष तेज किया जाएगा।
मौके पर सुलेखा कुमारी, विभा कुमार, रंजीत कुमार सिंह, अनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे। इस अवसर पर 50 से अधिक महिला- पुरूषों को खेग्रामस का सदस्य बनाया गया।
153 total views, 1 views today