एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सरकारी जमीन पर बसे परिवारों को पर्चा, आवास समेत अन्य सरकारी सुविधा दिलाने के उद्देश्य से खेग्रामस द्वारा 20 मार्च से सर्वे अभियान का शुरुआत किया गया। सर्वेक्षण की शुरुआत समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के बहादुरनगर स्थित दलित बस्ती से किया गया।
इस दौरान खेग्रामस के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, हरेंद्र प्रसाद सिंह, अर्जुन कुमार, मो. दुलारे, राकेश पासवान, इंदू देवी, शिवबालक पासवान आदि ने बुलडोजर से उजाड़े गये या जिन्हें उजाड़ने की नोटिस दी गई है अथवा जो दलित- गरीब- भूमिहीन हैं उन परिवारों के घर- घर जाकर पूर्ण विवरण भरकर सर्वे अभियान शुरु किया गया।
मौके पर नेतृत्वकर्ता प्रभात रंजन गुप्ता ने बताया कि ताजपुर के दलित- गरीब- भूमिहीन परिवार को आवास, सड़क, आंगनबाड़ी केंद्र, बूथ, स्कूल, राशन कार्ड, बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, आवासीय प्रमाण पत्र, वोटर लिस्ट में नाम देकर पहले सरकार द्वारा बसाया गया। अब उन्हें हटाने की साजिश की जा रही है। वैसे परिवार कहाँ रहेंगे? कैसे जिएंगे?
उन्होंने कहा कि इस स्थिति में खेग्रामस के राज्यव्यापी सर्वे अभियान के तहत ताजपुर के तमाम सरकारी जमीन, सड़क की जमीन, गैरमजरुआ आम, बिहार सरकार, केशरे हिंद, गैरमजरुआ मालिक आदि जमीन पर बसे परिवारों का पूर्ण विवरण छपा फार्म पर सर्वे किया जा रहा है। सर्वे पूर्ण कर इस फार्म को सीओ, डीएम, भूमिसुधार मंत्री आदि को देकर भूमि, आवास समेत अन्य सरकारी सुविधा का मांग किया जाएगा।
360 total views, 2 views today