एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दलित-गरीबों और भूमिहनों के तमाम बसाहटों का मुकम्मल सर्वे कर 5 डिसमल जमीन एवं पक्का मकान दिलाने को लेकर पूरे जिले में गरीब बसाओ आंदोलन खेग्रामस- माले तेज करेगी। आगामी 23-24 सितंबर को रोहतास के विक्रमगंज में आयोजित अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में समस्तीपुर से दर्जनभर प्रतिनिधि भाग लेंगे।
रोकड़ा के सफाई कर्मी रामसेवक राम हत्या मामले में एफआईआर दर्ज होना भाकपा माले आंदोलन की बड़ी जीत है। अफसरों को बचाने के लिए एफआईआर में की जा रही लिपापोती का डटकर भाकपा माले विरोध करेगी।
उक्त बातें समस्तीपुर जिला सम्मेलन के बाद जिला कमिटी की उजियारपुर के शंकर चौक पर आहुत पहली बैठक के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए 21 सितंबर को भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि जिले के सभी 20 प्रखंडों में भाकपा माले को मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत जिला कमिटी के सदस्यों के बीच कामकाज का बंटबारा किया गया है।
मौके पर 9 सदस्यीय जिला स्थाई समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रोफेसर उमेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, फूल बाबू सिंह, अमित कुमार, ललन कुमार, अजय कुमार, महावीर पोद्दार एवं दिनेश कुमार सदस्य चुने गये हैं।
बैठक में खानपुर के प्रेमानंद सिंह एवं विजय कुमार आजाद का पार्टी प्राथमिक सदस्यता रदद् करने का निर्णय भी लिये जाने की जानकारी भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने दी।
146 total views, 1 views today