मुख्यमंत्री को भूमिहीनों द्वारा भरा गया सर्वे आवेदन सौंपा जाएगा-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार विधानसभा पर 28 मार्च को प्रदर्शन को लेकर 27 मार्च को खेग्रामस तथा भाकपा माले ने समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। नेतृत्व माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह कर रहे थे।
वासभूमि, पर्चा, आवास की मांग को लेकर ताजपुर प्रखंड के दलित- गरीब- भूमिहीनों द्वारा भरा गया सर्वे आवेदन 28 मार्च को विधानसभा पर प्रदर्शन के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री एवं भूमि सुधार मंत्री को सौंपने के कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी दिलाने को लेकर 27 मार्च को नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
अभियान का नेतृत्वकर्ता भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान के दौरान रहिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा आवास, बिजली, पानी, सड़क, राशन कार्ड, आधार कार्ड, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र आदि बनाकर पहले गरीबों को बसाया गया।
अब भू-माफिया के ईशारे पर तो कहीं जल जीवन हरियाली योजना के नाम पर बसे भूमिहीन परिवारों को उजाड़ा जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था की जाये। लेकिन भू-माफिया, दबंग, जमींदार के दबाब में सीओ द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था किये बसे परिवारों को उजाड़ने पर आमादा है।
माले नेता सिंह ने कहा कि जो भूमिहीन जहाँ बसे हैं, उसी जमीन का पर्चा मिले, भूमिहीनों को वास की जमीन, पर्चा, आवास समेत अन्य सुविधाएं मिले। उन्होंने नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्र के तमाम दलित- गरीब- भूमिहीनों से आह्वान किया कि वे 28 मार्च की सुबह 7 बजे बस से निकलने वाले जत्था में मुर्गियाचक ईमली चौक पर शामिल हों।
172 total views, 1 views today