प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कसमार प्रखंड के मंगलचंमडी, बगियारी मोड़ में 3 अप्रैल को खतियान महाजूटान का आयोजन किया गया।
जो शांति पूर्ण सफल रहा। महाजूटान में लगभग ग्यारह बजे से ही लोग चिलचिलाती धूप में पहुंचे लगे और बीना खाए पीए कडी धूप में महाजूटान को सुनते रहे और खतियान एकजुटता का परिचय दिया। उक्त जानकारी खतियानधारी आंदोलनकारी इमाम सफी ने दी।
उन्होंने बताया कि आयोजित महाजूटान सभा को कई खतियानधारी आंदोलनकारियों ने संबोधित किया। साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। सभा का संचालन बिनोद रसलिन ने किया। महाजूटान का एक ही मुख्य मांग खतियान आधारित स्थानीय नीति-निर्माण था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूपये से अमरेश्वर महतो, इमाम सफी, भुवनेश्वर महतो, सुभाष महतो, अखिल महतो, प्रशांत महतो, कमाल हसन, सबीर अंसारी, नरेश महतो, मिथिलेश महतो, करन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
147 total views, 2 views today