जेल अधीक्षक और जेलर के रहते निष्पक्ष जांच प्रभावित होने का आरोप
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जेल में बंद विचाराधीन कैदी सेंधू मुंडा की मौत के जिम्मेदारों की गिरफ्तारी एवं जेल अधीक्षक व जेलर को तत्काल हटाए जाने की मांग मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान ने की है।
खान ने 7 मई को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सामाचार पत्रों के अनुसार मृतक कैदी के परिजनों का आरोप है कि हेसला निवासी सेंन्धू मुंडा, बजुर्ग दंपती की हत्या के आरोप में लातेहार जेल में बंद था। उसके शरीर पर लाठियों से पिटायी के गहरे घाव के कई निशान हैं। उनकी पीटाई की गई है। पीटीआई के ही कारण उसकी मौत हुई है, यह आरोप परिजनों का है।
खान ने कहा है कि यह मामला काफी गंभीर है। ऐसे में इसकी उच्चस्तरीय जांच कर इसमें जो भी शामिल हैं उन सभी पर कार्रवाई किए जाएं। उन्होंने कहा है कि वर्तमान जेल अधीक्षक और जेलर के रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी। इनके द्वारा जांच प्रभावित कर दोषियों को बचाने का प्रयास किए जाने की प्रबल संभावना है।
अयुब खान ने लातेहार जेल अधीक्षक तथा जेलर को तत्काल हटाने, सेंन्धू मुंडा की पिटाई से हुई मौत मामले के दोषीयों पर कार्रवाई करने की मांग जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से की है।
104 total views, 1 views today