प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में खैराचातार निवासी चर्चित समाज सेवी हरेंद्र प्रसाद जयसवाल का निधन बीते 10 अगस्त की संध्या उनके पैतृक आवास में हो गई। उनका दह संस्कार 11 अगस्त को खैराचातर स्थित भगत श्मशान घाट में किया गया।
ज्ञात हो कि, स्वर्गीय जयसवाल कसमार प्रखंड के ग्रामीण विकास, शिक्षा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में काफी चर्चित व्यक्तित्व थे। उनके आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उनके अंतिम क्रिया के दौरान श्मशान घाट पहुंचे गोमियां विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि स्वर्गीय जयसवाल के द्वारा क्षेत्र में किए गये योगदानो को भूलाया नहीं जा सकता है। इस इलाका के लिए यह बहुत ही दु:खद पल है। उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर हमें आगे बढ़ाना है।
इस दौरान स्वर्गीय जयसवाल के पुत्र तथा आशा संस्था के सचिव अजय कुमार ने बताया कि उनके पिता बहुत दिनों से बीमार थे। घर में रहकर हीं उनका इलाज किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उनके दिवंगत पिता ने समाज के लिए बहुत कुछ किया है, जिसको हम सभी को आगे ले जाना है।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता यदुनंदन जयसवाल, खैराचातर के मुखिया विजय कुमार जयसवाल, जनार्दन जयसवाल, गौतम सागर, कुमार गौरव, अजय जयसवाल, रणधीर कुमार, चितरंजन जयसवाल, संजय जयसवाल, राजीव जयसवाल, आनंद महतो, निशाकर डे, सुबोध कुमार जयसवाल, मनीष कुमार, अमित कुमार, जयप्रकाश जयसवाल, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।
134 total views, 1 views today