विधायक के अलावा डीएम, एस पी, नप सभापति, उपसभापति रहे मौजूद
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। बिहार में विपक्ष के तल्ख तेवर के बीच नीतीश सरकार जनहित के कार्यो को तेज गति से गति देना शूरू कर दिया है। इसी क्रम में 4 दिसंबर को वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में उसकी एक बानगी समारोह के आयोजन में दिखी।
जहां स्थानीय हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह भी मौजूद थे। समारोह में वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह और एसपी मनीष भी मंच पर उपस्थित थे। अवसर था नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का। जिसके तहत 506 लाभार्थियों को सांकेतिक गृह प्रवेश कराया गया। उन्हें निर्मित आवास की चाबियां सौंपी गई।
जानकारी के अनुसार पटना में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उप मुख्यमंत्री सह मंत्री की अध्यक्षता में जैसे ही किया गया, उसके साथ सभी जिला मुख्यालयों में स्थानीय जनप्रतिनिधिओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संचालित किया गया।
वैशाली जिले के सभी पांच सौ छह लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी हैं। जिनके आवास का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। चाबियां संयुक्त मौजूदगी में लाभार्थियों को सौंपे जाने के बाद उपस्थित जन प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों ने उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
विदित हो कि समारोहपूर्वक आयोजित उक्त कार्यक्रम से जुड़े सभी इंतजाम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर प्रेरणा सिंह के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया। मौके पर हाजीपुर विधायक, नप की सभापति किरण कुमारी,आदि।
उपसभापति निकेत कुमार सिन्हा और सभी वार्ड पार्षदों के अलावा डीएम, एसपी, डीडीसी विजय प्रकाश मीणा, हाजीपुर सदर एसडीओ अरुण कुमार, एसडीपीओ हाजीपुर, नप प्रबंधक हाजीपुर के साथ साथ सभी नप कर्मी और अधिकारीगण मौजूद थे।
259 total views, 1 views today