राजेश कुमार/बोकारो थर्मल। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी की घटना के विरोध में 21 अगस्त की संध्या बोकारो थर्मल में कैंडल मार्च निकाला गया।
जानकारी के अनुसार दामोदर घाटी निगम के बोकारो थर्मल अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सो सहित अन्य महिला, पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों व् गणमान्य रहिवासियों ने 21 अगस्त की संध्या कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च बोकारो थर्मल अस्पताल से शुरु किया गया।
कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष तथा लड़कियां अपने हाथों में तख्तियां व कैंडल लेकर कोलकाता की घटना पर अपना विरोध प्रकट किए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा को लेकर नारा लगाया। कैंडल मार्च डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल से निकल कर रेलवे स्टेशन चौक, थाना चौक होते झारखंड चौक पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया।
इस अवसर पर बोकारो थर्मल अस्पताल के उप महाप्रबंधक (स्वास्थ्य विभाग) सह चिकित्सा प्रभारी डॉ एस के झा, डॉ सुदर्शन, डॉ राघव रंजन, कुसुम, स्वास्थ्य निरीक्षक कृष्ण कुमार, कलीम अंसारी, रामलाल पासवान, सिस्टर लता कृष्ण देवी, बृज किशोर सिंह, जितेंद्र सिंह, कुमारी चित्रा, सुलेखा कुमारी, रिया दास सहित दर्जनों गणमान्य शामिल थे।
82 total views, 1 views today