अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला में चल रहे सभी बैंक के प्रतिनिधियों के साथ निलामपत्र वाद को लेकर 24 अप्रैल को समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी मीणा ने यहां कहा कि निलामपत्र वाद के जो मामले लम्बित हैं उसे राष्ट्रीय लोक अदालत में भी रखा जाए। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में इन लंबित मामलों का भी समाधान निकलेगा।
इस बैठक में जिला के अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक भी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एक-एक कर सभी बैंकर्स से निलामपत्र वाद के लम्बित मामलों की जानकारी प्राप्त की गयी। इसके लिए बैंक में संधारित पंजी-9 और जिला निलामपत्र शाखा में संधारित पंजी-10 का मिलान कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली बैठक से लेकर अभी तक कितने मामलों का निष्पादन किया गया है यह प्रगति स्पष्ट होनी चाहिए। इसके लिए लम्बित मामलों की सूची की मांग की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी पदाधिकारी निलामपत्र शाखा को निर्देश दिया गया कि एलडीएम से सभी बैंक की शाखाओं की सूची लेकर एक रोस्टर बनायें और उसके अनुरूप शाखा में कार्यरत कर्मियों को बैंक भेज कर वस्तु स्थिति की जांच करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि निलामपत्र वाद के जो मामले लम्बित हैं उसे राष्ट्रीय लोक अदालत में भी रखा जाय, जहाँ उसका समाधान निकल जायेगा।
91 total views, 1 views today