कार्यालय से जुड़े दस्तावेजों को रखें पूरी तरह दुरूस्त-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)(Jharkhand)। देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने 4 नवंबर को जिला अवर निबंधन कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मियों व कार्यालय के क्रियाकलापों से अवगत हुए। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला अवर निबंधन कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अभिलेखों के संधारण की गहन समीक्षा किया गया। उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को रोकड़ पंजी से जुडे़ दस्तावेजों व अभिलेखों को संधारित करने को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
इसके अलावे उपायुक्त सिंह नेशनल जेनरिक डाॅक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम डिपार्टमेन्ट ऑफ लैण्ड रिसाॅर्सेस पोर्टल पर अपनायी जाने वाली प्रक्रिया व कार्य करने के तरीकों के अलावा अवर निबंधन विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की समीक्षा कर वास्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ हीं निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा कार्यालय से संबंधित पंजी संधारण, कैशबुक, आगत-निर्गत पंजी एवं कार्यालय आवंटन से जुड़े रोकड़ पंजी की समीक्षा करते हुए जिला अवर निबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सिंह ने म्यूटेशन के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की स्थिति, निष्पादन व रद्द हुए मामलों की जानकारियों से अवगत हुई। विवाह निबंधन से सबंधित प्रक्रिया व जानकारियों से अवगत हुए। कार्यालय निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, उपस्थिति पंजी व एटेंडेंस की स्थिति से अवगत हुई।
*डिजिटल व्यवस्था व केवाईसी के माध्यम से निबंधन के कार्य में आई है पारदर्शिता-उपायुक्त*
उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने देवघर जिला वासियों से अपील की कि रैयत अपनी आपसी सहमति बनाकर घरेलु बटवारानामा कर लगान रसीद प्राप्त करें। ताकि रजिस्ट्री व दाखिल खारीज में सुविधा हो सके। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कार्यालय परिसर अन्तर्गत निबंधन कराने आने वाले आवेदकों से निबंधन प्रक्रिया व मिल रही आवश्यक सुविधाओं से अवगत हुए।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद सिंह, गोपनीय प्रभारी विशाल दिप खलखो, जिला योजना पदाधिकारी मिथलेश झा, जिला अवर निबंधक राहुल कुमार चौबे एवं संबंधित कार्यालय कर्मी आदि उपस्थित थे।
कार्यालय संवाददाता/

 263 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *