प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा के बांध बस्ती स्थित बाबूराम टोला में एक अप्रैल को सुरेश यादव (Suresh Yadav) एवं गोविंद यादव के खलिहान में रखें पुआल में आग लग गई। ग्रामीणों एवं झारखंड सरकार की दमकल और स्थानीय थाना के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने में वहां के स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों ने अपना अहम योगदान दिया।
मौके पर कथारा ओपी प्रभारी बबूआ नंद भगत, स्थानीय मुखिया तुलसी यादव, पंचायत समिति सदस्य गोपाल यादव, स्थानीय रहिवासी बलराम गोप, दिनेश यादव, मंटू यादव, सेवा चंद यादव, प्रदीप यादव, दिलीप यादव, महेंद्र यादव, दशरथ यादव, हेमलाल, प्रकाश यादव, अनिल यादव, संदीप यादव आदि मौजूद थे।
516 total views, 1 views today