प्रखंड कार्यालय में केसीसी मेगा कैम्प का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में 28 जुलाई को केसीसी मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। यहां बेरमो सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मधु कुमारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक की उपस्थिति में 12 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मधु कुमारी ने कहा कि मेगा वितरण कैम्प के जरिये सामुहिक खेती, बहु फसली खेती, दुग्ध उत्पादन, फूलों व सब्जी की खेती, मत्स्य, मुर्गी, बत्तख, सुकर व मधुमक्खी पालन के लिए कृषक को ऋण दस हजार से लेकर एक लाख तक दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषक को बैंक से ऋण लेने में कोई परेशानी न हो, इसकी सूचना सम्बंधित अधिकारी से प्राप्त करे।

प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि किसान भाई अधिक से अधिक इसका लाभ ले, तभी कार्यक्रम की सार्थकता होगी। उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चांडक ने कहा कि झारखंड सरकार की योजनाओं को धरातल पर अमली जामा पहनाने के लिए 20 सूत्री समिति सजग और सक्रिय हो कर कार्य कर रही है।

बेरमो प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक अनिल कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंक के जरिये प्रखंड के हद में 19 पंचायत के किसानों को ऋण मुहैया कराकर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है।

मौके पर लाभुक नारायण महतो को एक लाख, सहदेव सिंह, केशव महतो को 50 हजार ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जिसे 4 प्रतिशत की दर से ब्याज देना है। जिसका समय निर्धारित है। यहां प्रखंड अंतर्गत एसबीआई, बीओआई, आईडीबीआई व ग्रामीण बैंक फुसरो तथा कथारा के ब्रान्च मैनेजर व अधिकारी उपस्थित थे।

मेगा कैंप में उपरोक्त के अलावा प्रभारी कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन सिंह, पंचायत सेवक अनामिका गुप्ता, ऑपरेटर सोनी कुमारी, ग्रामीण बैंक मैनेजर अमरनाथ सचदेवा, सीतेश प्रसाद, दीपक कुमार, कर्मी नवीन कुमार, गोविंदपुर बी पंचायत के मुखिया चंद्रदेव घांसी, आदि।

बोडिया उत्तरी के मुखिया कामेश्वर महतो, मुखिया चन्दना मिश्रा, विश्वनाथ महतो, विनोद सिंह, पंसस रेखा देवी, कृषक मित्र तुलसी रविदास व जुलियाना टुडु, उर्मिला देवी, मुनिया देवी आदि मौजूद थे।

 260 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *