रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण, सीएम ने जिले के लाभुकों से किया सीधा संवाद
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विश्व आदिवासी दिवस (World tribal day) के अवसर पर 9 अगस्त को बोकारो क्लब स्थित सभागार में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) एवं मुख्यमंत्री पशुधन वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, धनबाद सांसद प्रतिनिधि आर. एन. ओझा, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि संतोष कुमार, गोमियां विधायक प्रतिनिधि सन्तु राम सिंह, बेरमो विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि जयदेव राय आदि ने संयुक्त रूप से किया।
अपने संबोधन में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम हो रहा है। किसानों एवं पशुपालकों को समृद्ध बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है।
सरकार की मंशा किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को जोड़कर बेहतर एवं उन्नत सिंचाई के माध्यम से उनकी आय को दो गुनी करना है। उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना के तहत जितने भी किसान निबंधित है, लगभग सभी किसानों को केसीसी योजना से जोड़ दिया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 2312 किसानों को केसीसी से जोड़ा गया है। कुल 11 करोड़ 56 लाख वित्तीय समतुल्य राशि का लाभ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कुल 1030 पशुधन वितरण का लक्ष्य लेकर प्रशासन आगे बढ़ रहा है। जिला एवं प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से आज इसकी शुरूआत की जा रही है। सभी घटकों के लिए अलग-अलग अनुदान राशि निर्धारित है।
डीसी चौधरी ने कहा कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के पुरूष/महिला/बच्चे जो पोषण के अभाव में कुपोषित हो जाते हैं। वह मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से जुड़कर पौष्टिक आहार प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अपनी आय को भी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
इससे पूर्व अपर समाहर्ता सादात अनवर ने किसान क्रेडिट कार्ड एवं जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने पशुपालकों के लिए संचालित योजनाओं का विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बकरी पालन, सुकर पालन, मुर्गी पालन एवं गौ पालन आदि के संबंध में बताया।
कहा कि यह पशुधन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए एटीएम के तरह काम करता है। जब आवश्यकता हो पशुधन को बेच कर वह आय कर सकता है। द्वय पदाधिकारियों ने कहा कि यहां सांकेतिक रूप से कुछ किसानों एवं पशुपालकों के बीच केसीसी पास बुक एवं राशि का चेक वितरित किया जा रहा है। शेष जो भी लाभुक योजना के तहत चिन्हित हैं उन्हें उनके संबंधित प्रखंड से योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने ऑन लाइन किया लाभुकों से संवाद
रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों से ऑन लाइन संवाद किया। उन्होंने गोमियां के गीता देवी, पेटरवार के हीरालाल किस्कू एवं चंदनकियारी के एक किसान से योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उनसे उनका अनुभव भी जाना।
प्रोजेक्ट भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। जिसको जिले के पदाधिकारियों, लाभुकों व जिलावासियों ने देखा। सभी ने मुख्यमंत्री सोरेन, पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख,कृषि सचिव एवं पशुपालन विभाग के अबु बक्कर सिद्दकी आदि के संबंधन को देखा।
बोकारो क्लब स्थित मंच पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं अन्य अतिथियों द्वारा सांकेतिक रूप से पांच किसानों को केसीसी पास बुक एवं 11 पशुपालकों को चेक वितरण किया गया। शेष किसानों को संबंधित प्रखंड व जिला कार्यालय से योजना का लाभ मिलने की बात कही गयी।
जिले के सभी प्रखंडों चास, जरीडिह, चंदनकियारी, बेरमो, पेटरवार, चंद्रपुरा, गोमियां, नावाडीह, कसमार आदि में भी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी की उपस्थित में लाभुकों को केसीसी पास बुक एवं चेक वितरित किया गया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी व लाभुकगण उपस्थित थे।
205 total views, 1 views today