एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय एनएसएस नेशनल कन्वेंशन में बोकारो जिला के हद में के. बी. कॉलेज बेरमो के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर का चयन किया गया है। वे आगामी 25 एवं 26 अप्रैल को दो दिवसीय एनएसएस नेशनल कन्वेंशन कार्यक्रम में झारखंड राज्य के एनएसएस टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
झारखंड राज्य से स्टेट नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ ब्रजेश कुमार, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सिदो कान्हु मुर्मू यूनिवर्सिटी दुमका डॉ धनंजय कुमार मिश्रा, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के केबी कॉलेज बेरमो के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर एवं कोल्हान यूनिवर्सिटी के पटमदा कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमल कुमार महतो का चयन किया गया है। देश स्तर पर सभी राज्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया है।
डॉ प्रभाकर के चयन पर केबी कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो आदि ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ हीं कहा है कि कॉलेज एवं विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का नाम इससे ऊंचा हुआ है।
.
36 total views, 20 views today