केबी कॉलेज एनएसएस ईकाई ने चलाया उत्क्रमित उच्च विद्यालय संडे बाजार जागरूकता

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित केबी बेरमो द्वारा 23 दिसंबर को पॉक्सो जागरूकता के तहत राजकीय पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय संडे बाजार में अभियान चलाया गया।

बेरमो प्रखंड के हद में गांधीनगर थाना क्षेत्र के संडे बाजार स्थित राजकीय पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में पॉक्सो जागरूकता अभियान स्वयं सेवकों की मदद से चलाया।

इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि बढ़ती यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण हेतु पॉक्सो कानून 2012 लाया गया है, जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के किसी भी तरह के यौन व्यवहार शामिल है। पॉक्सो अधिनियम के तहत पीड़ित बच्चे का बयान किसी ऐसे व्यक्ति की उपस्थिति में दर्ज किया जाना चाहिए, जिसपर वह भरोसा करता है। बयान उसके निवास स्थान पर एक महिला अधिकारी द्वारा दर्ज किया जाना चाहिए। बयान दर्ज करते समय अधिकारी को वर्दी में नहीं होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिनियम के तहत विशेष न्यायालयों की स्थापना की गई है। इस अधिनियम के तहत पीड़ित की पहचान जिसमें उसका नाम, पता, फोटो, पारिवारिक विवरण, स्कूल आदि शामिल हैं का खुलासा नहीं किया जा सकता है। यदि कोई ऐसा करता है तो उसपर मुकदमा चलाया जा सकता है। कहा कि इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यौन उत्पीड़न से सुरक्षित रखना तथा ऐसे मामलों में अपराधी को कठोर सजा दिलाना है।

पॉक्सो जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाले लाभों पर भी चर्चा किया गया। अधिनियम में पीड़ित को एक लाख पचास हजार रुपए राशि प्रतिकार के रूप में स्वीकृत है। पीड़िता को मुआवजा व पुनर्वास का प्रावधान है। कहा कि पॉक्सो की धारा 33 (8) में यह प्रावधान है कि उचित मामलों में सजा के अतिरिक्त विशेष अदालत बच्चों को हुए किसी शारीरिक व मानसिक आघात या तत्काल पुनर्वास के लिए मुआवजे के भुगतान का निर्देश दे सकती है।

मौके पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर के माध्यम से सुरक्षित स्पर्श तथा असुरक्षित स्पर्श का संदेश दिया जिनमें युवांशि कुमारी, तनीषा प्रवीण, तनीषा कुमारी, सुमीत कुमार सिंह, पीयूष कुमार मंडल, तस्लीम अख्तर शामिल थे।

जागरूकता अभियान में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, एनएसएस स्वयं सेवकों, स्कूल के प्रधानाध्यापक सोनिया निषाद, शिक्षक सुशील रजवार, सुरेन्द्र महतो, चंद्रकांत महतो, एवलिन संगीता कुजूर, प्रतिमा कुमारी, मधुसूदन चौधरी, रीना सिंह, कुमारी कंचन मेहता, शिव प्रकाश पांडेय, श्रवण कुमार, वंदना कुमारी तथा विद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित थे।

 53 total views,  53 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *