गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के सिनेमा रोड स्थित फैमिली चॉइस रेस्टोरेंट सभागार में 17 अक्टूबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि, हाजीपुर की सबसे पुरानी साहित्यिक संस्था किरण मंडल द्वारा 77वां कौमुदी महोत्सव मनाया गया। इस वर्ष का महोत्सव संस्था के दिवंगत अध्यक्ष राजनीतिक चिंतक स्वर्गीय बृज कुमार पांडेय के स्मृति में समर्पित रहा। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन का सभापति देवघर (झारखंड) के प्रसिद्ध कवि अनिल कुमार झा ने किया।
कवि सम्मेलन का मंच संचालन समस्तीपुर के शायर इंतखाब आलम ने किया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में अंशुमन झा संपादक सतदल सह कार्यक्रम पदाधिकारी आकाशवाणी पटना ने तबादला शीर्षक से अपनी काव्य प्रस्तुति श्रोताओं के समक्ष किया जिसे श्रोताओं ने काफी सराहा ।
कवि सम्मेलन में समस्तीपुर के आंचलिक भाषा बज्जिका और मैथिली के कवि हरि नारायण सिंह हरि ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। सारण जिला मुख्यालय छपरा से आए शायर अविनाश भारती ने अपनी शायरी प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाह वाही बटोरी। स्थानीय कवियों में किरण मंडल संस्था के महासचिव अश्विनी आलोक ने भी अपनी रचना श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत की।
वैशाली जिले के वरीय कवि और साहित्यकार हरदेश्वर ने भी अपने गीतों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। स्थानीय कवि मनोरंजन वर्मा ने भी अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किया। आज के इस कवि सम्मेलन में अश्वनी आलोक द्वारा रचित एक उपन्यास और दामोदर प्रसाद साहित्यकार द्वारा रचित सत्यनारायण भगवान की कथा पर काव्य पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।
कवि सम्मेलन के अंत में संस्था की ओर से संस्था के सचिव जयप्रकाश ने आगत अतिथियों एवं श्रोताओं को साधुवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष विनय चंद्र झा, क्षितिज प्रकाश, सुमन कुमार, सरोज कुमार इत्यादि ने भी आगत अतिथियों का स्वागत किया। विदित हो कि, यह संस्था सन 1948 में स्थापित की गयी थी, तब से लेकर अभी तक प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर कौमुदी महोत्सव मनाया जाता है। जिसमें राज्य और राज्य के बाहर के कवि और गीतकार भाग लेते हैं।
272 total views, 3 views today