सफल और दमदार रहा बनारस का कवि सम्मेलन-श्याम कुंवर भारती

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। उत्तर प्रदेश के धर्म नगरी वनारस में 10 दिसंबर को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन दमदार और सफल रहा है। उक्त जानकारी महिला कल्याण समिति के महासचिव सह कवि श्याम कुंवर भारती ने देर रात्रि दी।

उन्होंने बताया कि महिला कल्याण समिति बोकारो द्वारा संचालित हिन्दी पत्रिका कहानिका द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन बनारस के नाटी ईमली लहुराबीर रामकटोरा स्थित महामना मालवीय सभागार काशी सेवा समिति में आयोजित किया गया। उक्त आयोजन काफी सफल और भव्य रहा।

इस अवसर पर कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर पूर्व जिला जज एवं अंतरराष्ट्रीय गजलकार डॉक्टर चमद्रभाल सुकुमार ने किया।अतिथियों का स्वागत संयोजन सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, अध्यक्षता प्रख्यात कवि, एडवोकेट एवं पूर्व अध्यक्ष दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी रामावतार पांडेय, स्वागताध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश और मंच का संचालन संयुक्त रूप से गोरखपुर की कवियित्री सरिता सिंह और वाराणसी के इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया।

मंच का संयोजन प्रधान संपादक सह महासचिव महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो श्याम कुंवर भारती ने किया। इस अवसर पर कवि सम्मेलन की शुरुआत अंशिका श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना अनामिका शर्मा अनु ने प्रस्तुत की।

कवि सम्मेलन में देश के दर्जनों मुर्धन्य कवियों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट कविता, गजल, गीत तथा विरहा प्रस्तुत कर महफ़िल को झूमने पर मजबूर कर दिया। कवि सम्मेलन में दर्जनों उपस्थित कवियों को उपस्थित मुख्य अतिथि व् विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

 75 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *