एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। गुरु पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर 2 जुलाई को मुजफ्फरपुर के सरैयागंज में राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी मुजफ्फरपुर की युवा कवियित्री सविता राज ने दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई मुजफ्फरपुर
द्वारा सरैयागंज में स्थित नवयुवक समिति द्वारा काव्य गोष्ठी का शानदार आयोजन किया गया। बताया कि मुजफ्फरपुर की उषा श्रीवास्तव (जिला इकाई अध्यक्ष) एवं संगीता सागर (महामंत्री) के संयोजन में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सविता राज ने बताया कि उक्त कवि गोष्ठी के मुख्य अतिथि हरि किशोर प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि गणेश प्रसाद सिंह थे।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष संस्कार भारती के गणेश प्रसाद
कवि गोष्ठी के आरंभ मे गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और स्वर्णिम कला केन्द्र के कलाकारों द्वारा मोहक अंदाज में गुरु वंदना प्रस्तुत की गई ।
यहां अन्य कवियों मे सविता राज, हिमांशु अस्थाना, उमेश राज, अंजनी कुमार पाठक, रामवृक्ष चकपूरी, मोहन सिंह, देवेन्द्र कुमार, शैल केजरीवाल, सत्येन कुमार सत्यन, डॉ जगदीश शर्मा, मुस्कान केसरी, विजय शंकर प्रसाद आदि ने एक से बढ़ कर एक कविताएं, गीत, ग़ज़ल, नज़्म प्रस्तुत कर समां बांध दिया। अधिकांश कविताएं गुरु के प्रति श्रद्धा, राष्ट्र जागरण एवं बरसात जैसे विषयों के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहा था।
उक्त कवि गोष्ठी का सफल संचालन संगीता सागर एवं सविता राज द्वारा किया गया। अंत में संगीता सागर द्वारा आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं सभा समाप्ति की घोषणा की गई।
215 total views, 1 views today