प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। कौटिल्य महापरिवार बेरमो द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 8 अक्टूबर को अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो के अस्पताल (Hospital) कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कौटिल्य महापरिवार के संरक्षक सहित अन्य गणमान्यों ने चिकित्सक टीम (Doctor Teem) को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीना बारला, अलका वर्मा, साधु शरण, घनश्याम महतो, प्रेम कुमार, कुश कुमार, राजेंद्र प्रसाद मुन्ना राजा, अनिल महतो, हरी लाल महली, समीना खातून व आशा चटर्जी को सामूहिक रूप से कोरोना काल में चिकित्सा सेवा को बहाल रखने व वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भरपूर सहयोग देने के लिए उनके सेवा कार्यो को देखते हुए कौटिल्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया गय।
संगठन मंत्री रवि प्रताप वाजपेयी, संरक्षक अशोक त्रिपाठी, रवीन्द्र तिवारी एवं अशोक मिश्रा ने सामूहिक रूप से शॉल पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग व अस्पताल के सुदृढ़ व्यवस्था के लिए चिकित्सा अधीक्षक को साधुवाद दिया।
रविंद्र तिवारी ने अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो को अस्थाई टीकाकरण केंद्र बनाने का आग्रह किया, वहीं रवि प्रताप बाजपेयी ने वृद्ध व विकलांग लोगों के वैक्सीनेशन हेतु मोबाइल वैक्सीनेशन की व्यवस्था कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान में जागरूकता लाने पर जोर दिया।
महापरिवार द्वारा जल्द ही बढ़ते साइबर अपराध को नियंत्रण करने हेतु स्कूलों और महाविद्यालयों में प्रशिक्षण देने व कानूनी जागरूकता हेतु ढोरी क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन करने की बात कही।
मौके पर विपिन झा, तरुण चक्रवर्ती, रितेश तिवारी, रवि पांडेय, भारत भूषण पांडेय, गोपाल पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी, शंभू दुबे, बसंत पाठक व अनिल चंद्र झा उपस्थिति थे l
अध्यक्ष अजय कुमार झा ने सहयोग व निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए सबों के प्रति आभार प्रकट किया।
160 total views, 1 views today