विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। हाथियों के आतंक से पीड़ित भितिया एवं गुरूडीह रहिवासीयों के बीच पहुंचकर समाजसेवी व् विधायक की धर्मपत्नी ने पीड़ितों को हर संभव मदद करने का भरोसा दी।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र सीधाबारा के भितिया एवं गुरूडीह में हाथियों ने आतंक मचाते हुए बीते दिनों दर्जनों घरों को तोड़ दिया था। साथ हीं उक्त गावों के खेतो में लगे फसलों को नष्ट कर दिया था।
इस कड़कड़ाती ठंड में प्रभावित गावों के रहिवासी किसी तरह रहने को मजबूर है। हाथियों का आतंक इतना है कि रहिवासी अब भी रात में अपने घरों में रहने से भी डर रहे हैं। इसकी सूचना गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी को मिली। सूचना के बाद वे 11 जनवरी को भितिया एवं गुरूडीह पहुंचकर हाथियों के आतंक से पीड़ित रहिवासीयों के बीच सूखा अनाज एवं कंबल का वितरण किया।
पीड़ित रहिवासियों से उन्होंने कहा कि उनकी हर संभव मदद करेंगी और उनके मदद लिए हमेशा तत्पर खड़ी रहेगी। मौके पर स्थानीय पंचायत के मुखिया डालचंद महतो, समाजसेवी कालेश्वर रविदास, जीवलाल महतो सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
163 total views, 1 views today