इलाज के दौरान कथारा के कपड़ा व्यवसायी प्रदीप भाटिया की मौत

स्थानीय व्यवसायियों द्वारा 21 सितंबर को बाजार बंद की घोषणा

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ के भाटिया ड्रेसज के संचालक एवं बोकारो थर्मल रहिवासी 51 वर्षीय प्रदीप भाटिया की 20 सितंबर को बेंगलुरु के अस्पताल में निधन हो गया। भाटिया के निधन की सूचना पाकर कथारा बाजार के व्यवसायियों तथा दिवंगत को जानने वालों में शोक की लहर है। उनके निधन की सूचना के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने 21 सितंबर को कथारा बाजार बंद की घोषणा की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवंगत भाटिया बीते अगस्त माह नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ घूमने गए थे। यहां से लौटने के क्रम में जहरीला कीड़ा ने उन्हें काट लिया था, जिसके कारण उन्हें बुखार हो गया।

दिवंगत के परिचित व्यवसायी रघु साव ने बताया कि जहरीला कीड़ा काटने के बाद प्रदीप के पैर में घाव हो गया था। इलाज कथारा तथा बोकारो थर्मल के चिकित्सक से कराने के बाद घाव ठीक नहीं होने के कारण रांची के चिकित्सक से इलाज कराया गया, लेकिन ठीक नहीं होने के बाद उन्हें बेंगलुरु ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा था।

हालांकि, डायबिटीज रोगी होने के कारण बंगलुरु के अस्पताल के चिकित्सक द्वारा काफी मशक्कत के बाद उनके पैर के घाव का सफल ऑपरेशन किया गया था। बावजूद इसके उनका बुखार कम नहीं हो रहा था। उन्हें बचाने में चिकित्सक असफल रहे और उन्होंने 20 सितंबर को अंतिम सांस ली।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में कांग्रेसी नेता मो. इसराफिल उर्फ बबनी, अजय कुमार सिंह, भाजपा नेता मनोज तिवारी, मनोज यादव, बोड़िया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, बोड़िया दक्षिणी के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, सीसीएल कर्मी राजेश कुमार शर्मा, संजय मिश्रा, समाजसेवी धनेश्वर यादव, आदि।

व्यवसायी रंगलाल विश्वकर्मा, प्रदीप साहू, रघु सेव, नीरज कसेरा, सुबोध जैन, राजेंद्र सिंह, कृष्णा साह, केदार साह, मुकेश साह, टूटू जयसवाल, मुकेश साव, सुधीर पांडेय, राजेश पांडेय, अंकित पांडेय आदि ने शोक व्यक्त किया तथा मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

व्यवसायी प्रदीप भाटिया के निधन पर 21 सितंबर को पूरा कथारा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस बात की जानकारी समाजसेवी धनेश्वर यादव ने दी है।

 147 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *