कथारा ने बोकारो ‘बी’ टीम को 2-0 से हराया
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली ग्राम स्थित विवाह मंडप परिसर में अंगवाली वॉलीबॉल समिति (Volleyball committee) के तत्वावधान में बीते 31 जनवरी को दिवा-रात्रि आयोजित वॉलीबॉल नॉकआउट प्रतियोगिता के फाईनल मैच कथारा व बोकारो सेक्टर,2 टीम के साथ खेला गया। जिसमें कथारा की टीम ने 2-0 से जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
बता दें, खेल आयोजन में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। मैच का उद्घाटन सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर एवं बॉल को कीक मारकर किया। उनके साथ कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह भी थे। खेले गए अंतिम मैच के उपरांत फुसरो नप के अध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ चुन्नू एवं उपाध्यक्ष छेदी नोनिया के हाथों विजेता एवं उपविजेता टीम के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। विजेता टीम को ‘कप’ के साथ नकद छह हजार रुपये तथा उप-विजेता टीम को तीन हजार रुपये दिए गये। पारितोषिक कप व मेडल मुहैया कराने में ‘कोरोन’ के डीलर सोहन जयसवाल के सौजन्य से किया गया। आयोजन में भाजपा के सचिन मिश्रा, हिमाचल मिश्रा, प्रेम कुमार सोनी, विक्रांत जयसवाल, सुबल दत्ता, ओम मिश्रा, मयंक, अवनीत, तापेश्वर, विवेक मिश्रा, आशीष, संतोष, अमूल्य, परवीन, अभय मिश्रा, संदीप मिश्रा, उत्तम, प्रकाश आदि का सहयोग रहा।
282 total views, 2 views today