एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बेहतर उत्पादन ग्रोथ हासिल करने को लेकर मई दिवस के अवसर पर बोकारो जिला के हद में कथारा कोल वाशरी को सीसीएल स्तर पर प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसे लेकर 2 मई को कथारा वाशरी में मिष्ठान वितरण किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि वाशरी के तमाम मेहनतकश मजदूरों, अधिकारियों का टीम वर्क, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों सहित स्टेकहोल्डर के सहयोग के बदौलत ही यह उपलब्धि मिल पाया है।
उन्होंने बताया कि बीते एक मई को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में मई दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में उन्हें शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कहा कि पुरे सीसीएल स्तर पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेहतर उत्पादन ग्रोथ तथा उत्कृष्ट कार्यशैली को लेकर कथारा वाशरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे तमाम वाशरी कर्मी हर्षित है।
कार्मिक विभाग कर्मी मो. फिरोज ने बताया कि दस वर्ष बाद कथारा वाशरी को यह उपलब्धि मिला है। फिरोज के अनुसार वित्तीय वर्ष 2013-14 में कथारा वाशरी द्वारा यह उपलब्धि हासिल किया गया था। उन्होंने बताया कि सभी इवेंट में सीसीएल स्तर पर कथारा क्षेत्र को केवल एक हीं पुरस्कार मिला है, और वह भी कथारा वाशरी को मिल पाया है। इस अवसर पर परियोजना कार्यालय सहित सभी सेक्शन में मिष्ठान का वितरण किया गया।
मौके पर परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार के अलावा प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक एस. बी. एन. सिंह, प्रबंधक कोल प्रीपरेशन (सीपी) रवि रंजन कुमार, उप प्रबंधक सीपी विक्रम कुमार, वित्त प्रबंधक के निजी सहायक मानस कुमार, कार्मिक प्रबंधक के निजी सहायक मो. फिरोज, संवेदक अबु तालिब, मो. साबिर, मो. इम्तियाज़, मनब्बर, सफाकत अंसारी, आजाद अंसारी, मो. सेफ सहित बड़ी संख्या में वाशरी के मेहनतकश कामगार उपस्थित थे।
104 total views, 1 views today