प्रहरी संवाददाता/बोकारो। कारपोरेट स्तर पर पिछले एक वर्ष में बोकारो जिला के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र ने राजभाषा कार्यांवयन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं।
कथारा क्षेत्र के द्वारा राजभाषा संवधर्न हेतु प्रशंसनीय प्रयासों की सराहना करते हुए सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पी.एम. प्रसाद ने मुख्यालय रांची में आयोजित समारोह में कथारा क्षेत्र को डॉ कामिल बुल्के स्मृति राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया।
उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्र के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार (CSR Chandan Kumar) ने बताया कि कथारा क्षेत्र के तरफ से क्षेत्र के महाप्रबंधक महेन्द्र कुमार पंजाबी, अमलाधिकारी(कार्मिक एवं प्रशासन) जयंत कुमार एवं उप प्रबंधक (समुदायिक विकास) चन्दन कुमार ने पुरस्कार प्राप्त किया।
294 total views, 1 views today