प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा क्षेत्र ने कोयला उत्पादन में नया रिकॉर्ड बनाया है। कथारा ने न सिर्फ लक्ष्य को प्राप्त किया है बल्कि उससे अधिक उत्पादन किया है।
उक्त बाते जनता मजदूर संघ के ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार सिंह ने 3 अप्रैल को एक भेंट में कही। इस अवसर पर संघ के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष घीरज पांडेय व उपाध्यक्ष उज्जवल मुखर्जी उपस्थित थे।
जमसं क्षेत्रीय सचिव सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कथारा क्षेत्र द्वारा 27 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था। इसकी तुलना में लक्ष्य से अधिक 28.60 लाख टन कोयला का उत्पादन किया गया है। इस दौरान यूनियन नेताओ ने इस उपलब्धि पर कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता को बुके और अंग वस्त्र देकर सन्मानित किया।
100 total views, 1 views today