एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग की स्थिति खतरनाक हो गया है। सड़क किनारे रिहाइसी इलाके के समीप लगी भीषण आग से रहिवासी खौफजदा हैं। आग की वजह से यहां निर्मित आवास, दुकान, सड़क तथा वृक्ष जमींदोज होने के कगार पर है।
जानकारी के अनुसार कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग पर जरिडीह मोड़ चौक के समीप उत्कल कॉलोनी मार्ग से सटे बड़े भू-खंड के निचे भीषण आग लगी है। यहां निर्मित दुकानों, मकानों, सूखे वृक्षों आदि से आग व् धुआं खुली आंखो देखा जा रहा है।
ऐसा जान पड़ता है मानो यह आग यहां स्थित आवास, दुकान, सड़क तथा वृक्ष को आग जलाकर खाक कर देगा। इससे आसपास के रहिवासियों में खौफ देखा जा रहा है।
बताया जाता है कि 9 मई की दोपहर हुई बारिश के बाद यह आग अचानक भड़क गयी। यहां स्थित मकानों, दुकानों तथा वृक्षों के जड़ों से धरती के गर्भ से धुआं का गुबार निकल रहा था। उक्त मार्ग से गुजर रहे छोटे बड़े वाहन चालक सांस रोककर अपने वाहनों को लेकर किसी प्रकार खतरों से खेलकर सड़क से गुजर रहे थे।
ज्ञात हो कि उक्त अगलगी स्थल से सटे सड़क से दिन रात छोटे बड़े वाहनों की आवजाही होती है। उक्त स्थल से सटे उत्कल कॉलोनी में बड़ी आबादी निवास करती है। और तो और उक्त स्थल से सटे गोमो बरकाकाना रेल मार्ग गुजरता है। ऐसे में शासन तथा प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करने की जरूरत है, अन्यथा निकट भविष्य में कोई बड़ा हादसा अवश्यंभावी है।
123 total views, 1 views today